गुरुवार की शाम सात बजे थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई घटना से क्षेत्र में दहशत
मुरादनगर। न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी नगर पालिका परिषद के सभासद को गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाश सिर में गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर हालत में सभासद को गाज़ियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलोनीवासी सभासद शिवराज सैनी (60) गुरुवार की शाम करीब सात बजे किसी से मिलने के लिए घर से चले थे। घर से कुछ दूर चलते ही अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शिवराज के सिर में गोली मार दी। परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत के कारण उसे गाज़ियाबाद रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने शिघ्र घटना के खुलासे का दावा किया है।