मोदीनगर। फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिले के आला अधिकारियों से शिकायत करेगी। उपजा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हाल ही में एक गाड़ी पर प्रेस लिखने को लेकर नगर के एक पत्रकार व एक आढ़ती के बीच नोंकझोंक हो गई थी। इस मामले में आरोपी आढती अय्यूब कुरैशी का कहना था कि वह कई सालों से अलग अलग समाचारपत्रों के लिए संवाद सहयोगी का कार्य कर रहा है जबकि आरोप लगाने वाले अनिल गौतम का आरोप था कि वह अवैध रूप से कार पर प्रेस स्टीकर लगाकर लोगों पर रोब ग़ालिब कर रहा है। राकेश शर्मा का कहना है कि कौन पत्रकार है कौन नहीं ये तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन वे पिछले काफी समय से अवैध रूप से प्रेस लिखे वाहनों और खुद को पत्रकार बताने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं। एक बार फिर वे अपनी मांग को लेकर जिले के आला अधिकारियों से मिलेंगें।
------