मोदीनगर। गाज़ियाबाद के मोदीनगर तहसील के बिसोखर गांव में आस मोहम्मद (50 वर्ष) की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आस मोहम्मद को बीमारी के चलते करीब एक सप्ताह पूर्व स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया गया। ईलाज के दौरान आस मोहम्मद की मौत हो गई। मेरठ के सीएमओ राजकुमार अत्री ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन गांव को सील कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।
मोदीनगर में कोरोना से हुई पहली मौत से मचा हड़कंप