खंड विकास अधिकारी, मुरादनगर अजितेज सिंह ने बताया कि दूर दराज के शहरों में काम करने वाले लोगों के गांव लौटने की जानकारी लगातार मिल रही हैं। कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए ऐसे लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए ब्लॉक के सभी 48 गांव में आइसोलेशन वार्ड बनाये जा रहे हैं। अब तक 18 गांव के प्राथमिक विद्यालयों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा चुका है। बाकी बचे गांव में भी अगले दो दिनों में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन वार्डो में गांव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जायेगा।
-------