तेलमिल गेट के निकत कंफेक्शनरी की दुकान करने वाले राजेन्द्र जैन के मुताबिक गुरुवार दोपहर को एक महिला उनकी दुकान पर आई और कोल्डड्रिंक खरीदकर पाइन लगी।
इसके बाद महिला ने दस दस के नोट मुंह से लगाकर दुकानदार को देने चाहे जिन्हें लेने से राजेन्द्र ने इंकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद महिला ने दुकान के सामने थूका और बची हुई कोल्डड्रिंक की बोतल दुकान के बाहर फेंककर सीकरी गांव की ओर चली गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस ने शहाबनगर पुलिस चौकी के पास महिला को काबू कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया। टीम ने महिला को जांच के लिए गाजियाबाद भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक़ प्रथम दृष्टया महिला मानसिक रूप से कमजोर नजर आ रही थी, मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
महिला की हुई पहचान
महिला भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर की रहने वाली है, जो बचपन से ही मानसिक रोगी है, यह महिला दो दिनों से घर से थी लापता थी। मीडिया में खबर चलने के बाद थाने पहुंचकर महिला के परिजनों ने बताया कि यह महिला साईमा पुत्री युनुस करैशी निवासी मौहल्ला कुरैशियान फरीदनगर थाना भोजपुर गाजियाबाद की है जो बचपन से ही मानसिक रूप से बेहद कमजोर है।
कुछ लोगों ने पहले ही जताई थी महिला के मानसिक
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नवाब सोनी, युवा कांग्रेस नेता जोगेश नेहरा, विनय समेत कई लोगों ने पहले ही उक्त महिला के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात कही थी। ऐसे लोगों ने किसी भी मामले में जांच पड़ताल के बाद ही किसी निर्णय तक पहुंचने का लोगों से अनुरोध किया है।