कोरोना से देशभर में हड़कंप, सीकरी मेले में लाखों लोगों के जमावड़े की तैयारियों में जुटा प्रशासन.....
25 मार्च से शुरू हो रहे सीकरी मेले में कई प्रदेशों के दस लाखों श्रद्धालु होंगें शामिल

मोदीनगर। दुनिया के कई देशों के साथ साथ कोरोना वायरस देश मे तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इससे बचाव को लेकर देश के कई अन्य प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के साथ साथ सेमिनार, सम्मेलन और नागरिकों के जमावड़े के सभी आयोजन पर रोक लगा दी गई है। इस सब के बावजूद मोदीनगर तहसील प्रशासन चैत्र मास में लगने वाले सीकरी मेले के आयोजन में जोरशोर से जुटा हुआ है, जबकि इस मेले में देशभर के लाखों लोग शामिल होते हैं।

कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया के विभिन्न देशों में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। भारत में भी कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब तक देशभर में करीब नब्बे लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दिल्ली, नोएडा के साथ ग़ाज़ियाबाद में भी दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना के चलते सभी स्कूल-कॉलेज, मॉल, बाजार, थियेटर बंद करने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। राष्ट्रपति भवन को भी आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं देश मे 29 मार्च से होने वाले आईपीएल मैचों को भी बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। एक ओर देशभर में नागरिक जमावड़े के सभी आयोजन पर रोक लगाई जा रही है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। लेकिन मोदीनगर के गांव सीकरी में आगामी 25 मार्च से आयोजित होने वाले महामाया देवी सीकरी मेले को लेकर तहसील प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। इस मेले में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लाखों लोग शामिल होते हैं। कोरोना से बचाव को लेकर बार बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा न होने देने की सीख देने वाला प्रशासन सीकरी मेले में लगने वाली दुकानों, मेला परिसर, मंदिर परिसर आदि को कैसे सेनेटाईज़्ड रख सकेंगें। लाखों की भीड़ में यदि एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुंच गया तो कितने लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं ये तो मात्र कल्पना से ही दिल दहल उठता है। 

खास बात यह है कि कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार दिल्ली को लॉक डाउन करने का विचार कर रही है तो दिल्ली के बेहद नजदीक लाखों के जमावड़े को मंजूरी कैसे दी जा सकती है।

इस मामले में अधिकारियों को चाहिए कि मेले के आयोजन से पूर्व सभी पहलुओं पर विचार करने के उपरांत ही मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।