गाजियाबाद। फाउंडेशन फॉर हेल्प संस्था द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान हज हाउस को पुनः खोले जाने में सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
राजनगर स्थित फेस्टिविटी फार्म हाउस में आयोजित अभिनंदन समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन साबिर खान और मंच संचालन फुरकान अहमद ने किया। मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ जियाउर्रहमान ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की ओर संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि अमृता सिंह (डिप्टी डायरेक्टर, अल्पसंख्यक विभाग एवं वक़्फ बोर्ड) ने कहा कि हज हाउस के जरिये हाजियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। संस्था व अन्य लोगों के साथ मिलकर हज हाउस में कुछ अन्य सामाजिक उत्थान की योजनाएं चलाई जाएगी। विशिष्ट अतिथि एसडीएम लोनी ख़ालिद अंजुम ने संस्था व अन्य लोगों को सामाजिक कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के महासचिव आसिफ़ खान, उपाध्यक्ष इरशाद गौहर, रिजवान, एसपी सिंग, जेके गौड़, इरम अंसारी, अल्ताफ़, यासिर खान, साबिर, सरफ़राज़ अली, मोहम्मद शारिक, इमरान खान, शहरो ज़ुबैरी आदि का सहयोग रहा।