मोदीनगर। भोजपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से पशु कटान कर रहे छह लोगों को कटान में काम आने वाले औजारों और पशु के साथ गिरफ्तार किया है।
भोजपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अरशद व राशिद पुत्रगण अमीरुद्दीन निवासी कस्बा फरीदनगर थाना भोजपुर के अलावा चाँद पुत्र रहीसू निवासी कस्बा फरीदनगर थाना भोजपुर, नावेद पुत्र महबूब निवासी ग्राम सहारा थाना भोजपुर, वसीम पुत्र बशीर निवासी ग्राम सहारा थाना भोजपुर, मुरसद पुत्र अनवार निवासी ग्राम सहारा थाना भोजपुर शामिल हैं। इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त शाहबाज पुत्र आकिल निवासी अजराडा थाना मुन्डाली जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा दिया।
अवैध पशु कटान कर रहे छह गिरफ्तार....