मोदीनगर। वरिष्ठतम स्वतंत्रता सेनानी सूरजपाल आर्य का 100 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भूपेंद्र पूरी स्थित आवास पर सूरजपाल आर्य ने देर शाम अपना 100 वां जन्मदिन मनाया। उनके बेटे सुधीर आर्य, बेटी पिंकी के अलावा सभी नाती पोतो, सगे संबंधियों ने स्वतंत्रता सेनानी व उनकी पत्नी शांता देवी को शुभकामनाएं दी। सूरजपाल आर्य ने अपनी धुंधली हो चुकी यादों के झरोखों से अंग्रेजों से लोहा लेने की दास्तान सुनाई। इस उम्र में भी सूरजपाल रोजाना योग करते हैं और योग व सादे जीवन को ही अपनी लंबी उम्र का राज बताते हैं। इससे पूर्व गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित विंडसर क्लब में भी सूरजपाल आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
स्वतंत्रता सेनानी सूरजपाल आर्य का 100 वां जन्मदिन मनाया