सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से पूरा सीकरी गांव ग़मज़दा, परिवार में कोहराम........मीडिया अलर्ट
मोदीनगर।  गुरुवार को एक सड़क हादसे में ट्रक व कार की आमने-सामने की भिड़ंत में सीकरी गांव निवासी दो युवकों की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। मौत की खबर सुनकर दोनों युवकों के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घरों पर लोगों की भीड़ जमा है। दोपहर तक शवों के पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचने पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर इस दुर्घटना में घायल दो अन्य युवकों को मोदीपुरम और मेरठ के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सीकरी खुर्द गांव निवासी गुड्डू गुर्जर पुत्र मेहर सिंह गुरुवार को गांव के ही अपने मित्र सचिन गिरी उर्फ राजा पुत्र अजय गिरी और विश्वकर्मा बस्ती गली नंबर 3 निवासी दीपक के साथ अपनी वैगन आर कार से चुड़ियाला निवासी अपने एक अन्य मित्र शोभित के पास गए थे। बताया जा रहा है कि चुड़ियाला में कुछ देर रुकने के बाद यह चारों दोस्त गुड्डू की वैगनआर कार में बैठकर खरखौदा की ओर चल दिए। इसी बीच सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ उनकी कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे सचिन गिरी और कार चला रहे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक और शोभित को मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से देर रात उन्हें दीपक को मोदीपुरम और शोभित को मेरठ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया गुड्डू और सचिन की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिवार के साथ साथ पूरे गौरव को गांव में कोहराम मचा हुआ है दोनों घरों पर सांत्वना देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है मृतक गुड्डू अपने पीछे माता पिता के अलावा पत्नी, दो बेटी और एक बेटा छोड़ गया है जबकि सचिन गिरी माता-पिता के अलावा पत्नी वह एक सवा साल के बेटे को अपने पीछे रोते बिलखते छोड़ गया है। दोनों के शव पीएम के बाद दोपहर बाद गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।