रेस्टोरेंट में खाने के दौरान हुई कहासुनी में दो युवकों को मारी गोली.....मीडिया अलर्ट

फ़ूड प्लाज़ा रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान परिचित युवकों के बीच मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद


मोदीनगर। फ़ूड प्लाज़ा पर बीती रात खाना खाने के दौरान हुए विवाद में चली गोली लगने से दीपक और कपिल निवासीगण सीकरी खुर्द घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को यशोदा (गाज़ियाबाद) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कपिल के भाई राजकुमार ने सीकरी खुर्द गांव के पांच लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


जानकारी के मुताबिक बीती रात हाईवे पर फ़ूड प्लाज़ा रेस्टोरेंट में पूर्व छात्र नेता पिंकल गुर्जर सीकरी खुर्द निवासी दीपक और कपिल के साथ खाना खा रहा था। इसी बीच खाना खाने पहुंचे कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच युवकों द्वारा फायरिंग कर दी गई। फायरिंग से रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई। गोली लगने से दीपक पुत्र प्रदीप और कपिल पुत्र जगदीश निवासीगण सीकरी खुर्द घायल हो गए। लहूलुहान हालत में दोनों घायलों को गाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में घायल कपिल के भाई राजकुमार ने गोलू @जैली पुत्र पप्पू, आशु पुत्र महावीर, शुभम पुत्र कर्मवीर, प्रशांत पुत्र विनोद, राहुल पुत्र सुबोध निवासीगण सीकरी खुर्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।