मोदीनगर। दो दिन पूर्व चर्चा में आये कलछीना निवासी परवेज़ के खिलाफ मेरठ में दंगा भड़काने की साजिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। परवेज की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मूलरूप से कलछीना गांव निवासी परवेज़ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष है और संगठन के प्रचार प्रसार के लिए युवाओं को संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। बुधवार को मेरठ की नौचंदी थाना पुलिस ने हापुड़ रोड स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यालय पर छापा मारकर वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए और साथ ही संगठन के नूर हसन और अब्दुल मुईद हाशमी को बरामद दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि शास्त्री नगर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कार्यालय संचालित करने वाले आवेद उर्फ परवेज भी उनके साथ मिला हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दोनों समानांतर संगठन है और इन दिनों सीए ए और एनआरसी के खिलाफ लोगों को एकजुट कर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित पीएफआई के कार्यालय पर दबिश दी लेकिन आरोपी परवेज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने यहां से भी आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के मुताबिक नूर हसन, अब्दुल मुईद हाशमी के अलावा आवेद उर्फ परवेज के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले में फरार आरोपी आवेद और प्रवेश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।