मोबाईल झपटमारों को दबोचा

मोदीनगर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात कादराबाद बंबे के पास चेकिंग के दौरान चार शातिर किस्म के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से हाल ही में लूटे गए दो मोबाइल फोन के अलावा दो चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुुुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार की रात हाईवे पर कादराबाद बंबे की पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक बाइक को पुलिस ने जांच के लिए रोका, तो बाइक सवार युवक उक्त बाइक के कोई कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों युवक लोगों से मोबाइल, चेन आदि लूटने का काम करते हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूटे हुए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन के बारे में पुलिस ने बताया कि इनमें से एक मोबाइल कादराबाद के निकट स्थित अमर एंक्लेव निवासी शिवम से गोविंदपुरी के सामुदायिक केंद्र के पास से लूटा गया था, जबकि दूसरा मोबाइल गांव गेझा निवासी अमित से गोविंदपुरी स्थित सागर कूलर कट के पास से लूटा गया था। पकड़े गए बदमाशों में कमल उर्फ कलुआ और सागर निवासी गांव गांवड़ी थाना परतापुर जिला मेरठ शामिल है। पुलिस ने इनके दो अन्य साथी विकास व सुमित निवासीगण गांव गांवडी थाना परतापुर, जिला मेरठ को भी गिरफ्तार किया है।