टीआरएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी ओहरी ने बताया कि इस कंपिटीशन में द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली स्कूल की ही 12वीं कक्षा की छात्रा प्रेरणा शर्मा तथा ईशिका मित्तल को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही गरिमा, वंशिका पंवार, दृष्टि पांचाल, हिमांशी, अवंतिका, श्रुति सिंघल, कृषिका चौहान, उत्सव शर्मा, सूर्यांश चौहान को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल के प्रबंधक गौरव माहेश्वरी, कला विभाग की शिक्षिका शालिनी चौधरी, देवेंद्र चौधरी, मोनिका, नवनीत, सोनिका शर्मा, नरेंद्र बालियान समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
-------