मेरठ। किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के दौरान मेरठ के जिमखाना मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के बाद कलेक्ट्रेट में एक जनसभा का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राष्ट्रीय सचिव जोगेश नेहरा के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतर चुकी है, सड़कों को गर्म करने का काम कांग्रेस करेगी। किसानों की मुख्य समस्याओं के रूप में लल्लू जी ने मांग की है कि किसानों का गन्ने का भुगतान 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तय किया जाये और पुराना बकाया 6oo करोड़ का भुगतान और ब्याज किसानों को जल्द से जल्द दिया जाय। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जोगेश नेहरा ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज के आंदोलन के बाद 15 दिन प्रदेश सरकार को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए दिए जाते हैं। ऐसा न होने पर किनौनी शुगर मिल पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तालान, प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम यतेंद्र कसाना, धीरज देसाई, हरेंद्र अग्रवाल, यूसुफ कुरैशी, पूर्व विधायक गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।