अजय माहेश्वरी के प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर समाज के लोगों ने किया स्वागत

मोदीनगर। अजय माहेश्वरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज का निर्विरोध संगठन मंत्री चुने जाने पर समाज के लोगों ने उनकव भव्य स्वागत किया।  भगवान गंज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने अजय माहेश्वरी का भव्य स्वागत किया। वरिष्ठ समाज सेवी विनोद कुमार माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, दिनेश माहेश्वरी, कुमुद माहेश्वरी,सतीश माहेश्वरी, राकेश माहेश्वरी ,कुलदीप महेश्वरी, महेश्वरी महिला मंडल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सचिव मोनिका महेश्वरी, संध्या माहेश्वरी, प्रीती माहेश्वरी,राधिका माहेश्वरी आदि ने बधाई देते हुए विश्वास जताया कि अजय माहेश्वरी समाज के सहयोग से और अधिक जन कल्याणकारी कार्य करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी अलग  पहचान बनाएगे। अजय माहेश्वरी ने समाज के युवाओं को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया।