सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर रहेगी प्रशासन की नज़र, सभी थानों में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती.....मीडिया अलर्ट

मोदीनगर। उपजिलाधिकारी सौम्या पांडेय ने क्षेत्र के सभी लोगों से राममंदिर-बाबरी मस्ज़िद विवाद में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और हर हाल में अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने व्यक्तिगत रूप अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी सम्प्रदाय के ख़िलाफ़ डाली गई भड़काऊ पोस्ट को लाइक, शेयर अथवा फॉरवर्ड करने से बचने की भी लोगों से अपील की।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, एसपीओ व पत्रकारों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर ट्विटर, फ़ेसबुक व वाट्सएप आदि माध्यमों पर नज़र बनाये रखने और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम सौम्या सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अमन बनाये रखने के लिए हर थाने में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ ही किसी भी अप्रिय घटना होने की सूरत में उससे त्वरित एवं प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

दरअसल देश व दुनियाभर में चर्चित इस मामले का फैसला 17 नवंबर से पहले कभी भी आ सकता है। अतिसंवेदनशील इस मामले को लेकर शासन प्रशासन के निर्देश पर सभी जिलों के आला अधिकारी अपने-अपने जिलों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर रहे हैं।

ग़ाज़ियाबाद के साथ साथ सभी जिलों में पुलिस व प्रशासनिक अमले को सोशल मीडिया के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर भी पैनी नजर बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अफ़वाह, भड़काऊ धार्मिक टिप्पणी करने वालों और उसे शेयर अथवा फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।