नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल ने स्वत संज्ञान लिया है हाई कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को घायल वकीलों के बयान दर्ज करने और उनके द्वारा दी गई तहरीर पर तुरंत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं दूसरी ओर सोमवार सुबह तीस हजारी कोर्ट खुलते ही वकील एक बार फिर तीस हजारी कोर्ट के मुख्य गेट पर एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी गंभीरता दिखाते हुए कोर्ट में तैनात सिपाहियों के स्थान पर पुलिस चौकियों में तैनात सिपाहियों की तैनाती की है इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने आरोपी पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के निर्देश भी दिए हैं इसके साथ साथ घटना में घायल वकील विजय वर्मा को ₹50000 की एकमुश्त पूर्व अनुग्रह राशि प्रदान करने के अलावा दो अन्य वकीलों को 15 और 10000 रुपये देने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।
सोमवार को तीस हजारी कोर्ट के वकील पुलिस के खिलाफ उतरे सड़कों पर......मीडिया अलर्ट