मोदीनगर। गांव बेगमाबाद-बुदाना में मंगलवार को घर के सामने खड़ी स्कूटी हटाने को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों की तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। इस मामले में मिली तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह बुदाना निवासी अरुण के घर के सामने उसके पड़ोस में रहने वाले उसके ताऊ के बेटे राजेश ने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। अरुण ने जब स्कूटी हटाने की बात कही तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों को मारपीट करते देख दोनों पक्षों के अन्य लोग भी लड़ाई में कूद पड़े। इस दौरान जमकर धारदार हथियार और लाठी डंडे चले। मारपीट में अरुण, राजेश, अमृत, कांता, शिवानी, राजेश, पूनम, साक्षी घायल हो गए।
स्कूटी खड़ी करने को लेकर बुदाना में खूनी संघर्ष....