सीआईएसएफ के जवान और होमगार्ड पर साथी होमगार्ड को गोली मारने का आरोप
मुरादनगर। ढिडार गांव में मंगलवार रात को सीआईएसएफ के जवान और होमगार्ड के बीच हुई कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक होमगार्ड घायल हो गया जिसे परिजनों ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल की हालत चिंताजनक बताई गई है। परिजनों ने दो के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव ढिडार निवासी रिटायर्ड सूबेदार स्वर्गीय नरेंद्र चौधरी का पुत्र ललित उर्फ राजू होमगार्ड का जवान है l मंगलवार देर रात वह गांव में हो रहे एक जागरण में गया था। बताया गया है कि जागरण से लौटते समय वह गांव के ही एक युवक के घर में रुक गया था। जहां शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अचानक गोली की आवाज से गांव दहल उठा। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो ललित लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। जिसको दो गोलियां लगी हुई थी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर हालत में होमगार्ड ललित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। होमगार्ड को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि घायल युवक होमगार्ड है जो अपने होमगार्ड के ही एक अन्य साथी व सीआईएसएफ के एक जवान के साथ एक मकान में शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होने की जानकारी मिली है। जिसको लेकर गोली चली है। गोली लगने से ललित कुमार घायल हुआ है। घायल होमगार्ड कर्मी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एस कुमार वह एकांत के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गोली एस कुमार की लाइसेंसी पिस्टल से चली है।
----------------
शराब पीने के दौरान हुए विवाद में होमगार्ड को मारी गोली