शांति समिति की बैठक में एसडीएम सौम्या पांडेय ने की हर हाल में शांति बनाये रखने की अपील......मीडिया अलर्ट

मोदीनगर। कोतवाली में रविवार शाम आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम सौम्या पांडेय ने राम मंदिर- बाबरी मस्जिद विवाद में आने वाले किसी भी फैसले पर संयम से काम लेने और हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। दरअसल 17 नवंबर से पूर्व किसी भी दिन सुप्रीम कोर्ट राममंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में फैसला सुना सकता है। कोर्ट के फैसले के बाद सभी पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फुले हुए हैं। इसी के चलते मोदीनगर कोतवाली में रविवार को एसडीएम सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में आईएएस सौम्या पांडेय ने सभी धर्मों के लोगों से कोर्ट के फैसले का सम्मान करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाईड लाइन की बारे में बताते हुए लोगों से सार्वजनिक रूप में अथवा सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न डालने, किसी धर्म अथवा उसके मानने वालों के ख़िलाफ़ टिप्पणी न करने, विजय जुलूस न निकालने की अपील की। एसडीएम ने चेतावनी दी कि ऐसा न करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि क्षेत्र का माहौल ख़राब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।


--------