सीकरी गांव में ईंख के खेत मे अजगर निकलने से मचा हड़कंप

मोदीनगर। सीकरी कलां गांव स्थित एक खेत के मलबे   से अजगर निकलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई किंतु टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही अजगर ईंख के खेत में गायब हो गया। वन विभाग की टीम के घंटों तलाशने के बाद भी अजगर नहीं मिल सका।
गांववासी पूर्व प्रधान शिवकुमार के खेत के कुछ हिस्से में एक इमारत बनी हुई है। इमारत निर्माण का कुछ मलबा उनके खेत के किनारे पड़ा हुआ है। मंगलवार को उनका पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा मलबे को हटा रहा था। इसी बीच उसकी निगाह मलबे के नीचे छिपे एक बड़े अजगर पर पड़ी। खेत मे अजगर मिलने की सूचना जंगल की आग के तरह पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच किसी ने अजगर की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के वहां पहुंचने से पहले ही अजगर लोगों की आंखों से ओझल होकर ईंख के खेत मे जा घुसा।


---------