मोदीनगर। फफराना गांव में शनिवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमें भाग ले रही है। रविवार को फाइनल मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में सेना, वायु सेना व प्रो कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा विधायक डॉ मंजू सिवाच ने फ़ीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जोगिंदर सिंह, भाजपा नेता पुष्पेंद्र रावत, नरेश लाला, रोहित चौधरी, यशवीर सिंह, सुनील शास्त्री, अर्जुन सिंह, गुलबहार खान, अजय शर्मा, बंटी सिंह आदि मौजूद रहे।
फफराना गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ