मोदीनगर में भी अत्यधिक वायु प्रदूषण से वातावरण में फैला जहरीला धुंआ, अगले दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

मोदीनगर। अत्यधिक वायु प्रदूषण के चलते रविवार को वातावरण में फैला धुआं लोगों की परेशानी का सबब बना रहा। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के बाद अब कक्षा 12 तक के जिले के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल पूर्णतः बंद रहेंगे।


रविवार को नगर व आसपास के क्षेत्र में धुंध के रूप में जहरीला धुंआ छाया रहा। वायु प्रदूषण के चलते अस्थमा के मरीजों, बच्चों व बूढों को सांस लेने में भी परेशानी होना पाई गई है। लोगों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने कभी इतना धुंआ नहीं देखा जितना रविवार को देखा गया। जानकारों के मुताबिक़ मोदीनगर में रविवार को एक्यूआई 1000 से अधिक पाया गया है। वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ सतीश त्यागी, डॉ अनिल सिंह ने ऐसे में मास्क पहनने और बिना जरूरत घर से न निकलने की सलाह दी है।