मोदीनगर। नेट बैंकिंग के जरिए एक महिला के खाते से चार बार में 40 हजार रुपए निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आनंद विहार निवासी सेठ विनोद कुमार माहेश्वरी की बहन मीनू माहेश्वरी का बिहारी ट्रेडर्स के नाम से एक चालू खाता कोटक महिंद्रा बैंक में संचालित है। महिला के मुताबिक गत 19 नवंबर की दोपहर को चार बार में करीब 40 हजार रुपए नेट बैंकिंग के जरिए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। इसके अलावा पेटीएम के जरिए भी करीब तीन हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर आए एसएमएस के जरिए महिला को पैसे निकाले जाने की जानकारी मिली। इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।