केएनएमआईटी के पुराने छात्र वर्षों बाद मिले तो खिल उठे चेहरे, केएन मोदी फाउंडेशन ने किया पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन...

मोदीनगर। डाॅ केएन मोदी फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित डाॅ केएन मोदी इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी काॅलेज में एलूमीनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2003 में पास आउट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।      काॅलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास राजपूत (डायरेक्टर पैरेलल लिविंग रिसर्च एंड काउंसलिंग प्रा लि) और फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने किया।


इस  अवसर पर पुरातन छात्र-छात्राओं ने काॅलेज में बिताये हुए अपने पुराने दिनों की याद ताजा की और रंगारंग डांस व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर मस्ती की। इस अवसर पर फाउंडेशन चेयरमैन डीके मोदी और प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने अपने संबोधन में पुरातन छात्रों की कामयाबी पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर आयुशि प्रकाश, डायरेक्टर दीपांकर शर्मा, अमित त्यागी, अमिताभ राय, मनीशा त्यागी, तरूण कुमार के अलावा अंतिम वर्ष के छात्र सादमान खान, अपार,  प्रांजलि आदि का सहयोग सराहनीय रहा।