प्रेमिका के साथ पति को रेस्टोरेंट में देख महिला ने पति की चप्पलों से की धुनाई ........मीडिया अलर्ट

मीडिया अलर्ट


मोदीनगर। मंगलवार दोपहर कपड़ामिल गंदे नाले के निकट हाईवे पर एक महिला को युवक की चप्पलों से धुनाई करते देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। लोगों को देख युवक महिला से पीछा छुड़ाते हुए निकट के एक रेस्टोरेंट में जा घुसा। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के बाद मामला शांत हुआ।


पुलिस के मुताबिक महिला और युवक पति पत्नी थे। महिला को अपने पति के किसी महिला के साथ नाजायज़ संबंध होने का शक था। आज महिला को पति के प्रेमिका संग एक रेस्टोरेंट में बैठे होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर महिला ने मौके पर पहुंचकर रंगे हाथों पति को प्रेमिका संग रेस्टोरेंट में बैठे पकड़ लिया। हालांकि पत्नी को अचानक वहां देख पति प्रेमिका को लेकर वहां से भागने लगा किंतु महिला ने पति को दबोच लिया जबकि प्रेमिका मौका पाकर चम्पत हो गई।