निष्काम सेवक जत्था गुरूद्वारा बंगला साहिब तक शुरू की यात्रा

मोदीनगर। निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा गोविन्दपुरी, मोदीनगर से दिल्ली गुरूद्वारा बंगला साहिब के लिए अगस्त से दिसंबर तक प्रत्येक माह पांच मासिक तीर्थ यात्रा बस का संचालन प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में 16 अक्तूबर को तीसरी यात्रा बस ले जायी गई। जिसमें बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के साथ यात्रा आरम्भ की गई। इस धार्मिक यात्रा में शामिल होकर गुरू घर से जुङी श्रृद्धालु संगत द्वारा संगराद के दिन गुरूद्वारा बंगला साहिब के दर्शन, स्नान कर शबद कीर्तन, नाम सिमरन व पाठ करते हुए गुरू घर की खुशियां प्राप्त की जातीं हैं। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह व निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि निष्काम संस्था द्वारा शुरू की गई यात्रा बस हर महीने संगराद के पावन अवसर पर मोदीनगर, गोविन्दपुरी से रात्रि 9:30 बजे चलकर रात 11 बजे गुरूद्वारा बंगला साहिब पंहुचती है तथा प्रातः 3:30 बजे गुरूद्वारा बंगला साहिब से वापिसी चलकर प्रातः 5 बजे मोदीनगर, गोविन्दपुरी वापिसी पंहुचती है। जिसके लिए प्रत्येक यात्रा से एक सप्ताह पहले श्रृद्धालु यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराये जाते हैं। निष्काम सेवक जत्थे द्वारा संस्था के गोविन्दपुरी स्थित कार्यालय से तृतीय माह की यात्रा पाठ एवं अरदास कर प्रारंभ की गई। यात्रा रवाना होने से पहले गुरू का अटूट लंगर एवं मिष्ठान का वरताया गया। यात्रा को सफ़ल बनानें में जसदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू, प्रमोद कुमार, जगमोहन सिंह, जतिनद्र कौर, अनुप्रीत कौर, राजन चचङा, मोहित जस्सी, रविन्द्र सिंह, विनय चौहान का विशेष सहयोग रहा।