ज़रूरत मंद लोगों को कपडे व अन्य आवश्यक सामान का वितरण....मीडिया अलर्ट

मोदीनगर (अय्यूब ख़ान)। एहसास महिला समिति एवं निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा संयुक्त रूप से लंकापुरी बस्ती में मंगलवार को नेकी का एहसास कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में दोनो संस्थाओं के सदस्यों द्वारा एकत्र किये गये वस्त्रों को जरूरत मंद परिवारों को वितरित किय। निष्काम संस्था से जसमीत सिंह एवं एहसास संस्था से अनुप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दोनों टीम के सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों से ऐसे वस्त्र व सामान जिनमें लेडीज सूट, जैन्टस पैंट-शर्ट, जीन्स टी-शर्ट, छोटे बच्चों के कपडे, पगडी, दस्तार, बैडशीट, रजाई के साथ साथ गर्म कपडे आदि एकत्र जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। निष्काम धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि आगे भी दोनो संस्थाओं द्वारा ऐसे ही संयुक्त कैंप निरन्तर आयोजित किये जायेंगे। निष्काम संस्था से अरविंद सिंह, जसदीप सिंह, विनय चौहान, मोनटू छाबङा, दक्ष तलूजा, मंजीत बिन्द्रा, राजन चचङा, विक्रमजीत, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह, एहसास संस्था से जतिनद्र कौर, सतविन्दर कौर, रंजीत कौर, रूचि विज, नैना चौहान, ज्योति चचङा, रितू कौशिक आदि का सहयोग रहा।