तहसील क्षेत्र में प्रतिबंधित मांगूर मछली पालन की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप.......अय्यूब खान

मोदीनगर। तहसील क्षेत्र में प्रतिबंधित मांगुर मछली पालने का धंधा फिर एक बार जोर शोर से चल रहा है। मांगुर मछली पाले जाने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, एसडीएम डीपी सिंह ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है।


गौरतलब है कि करीब दो वर्ष पूर्व तहसील क्षेत्र के कस्बा पतला क्षेत्र में प्रतिबंधित मांगुर मछली पालन के धंधे का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में तत्कालीन एसडीएम अतुल कुमार  ने कार्रवाई करते हुए कई कुंटल मछलियां बरामद कर उन्हें नष्ट कराकर मछली पालन के तालाबों को ध्वस्त करा दिए थे। इसके साथ ही मछली पालन के कारोबार से जुड़े ठेकेदार व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पिछले कुछ समय से भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भी मांगुर मछली पाले जाने की बात सामने आ रही थी। शनिवार को कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम डीपीसी और सीईओ केपी मिश्रा लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी कुछ मीडिया कर्मियों ने भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव में मांगुर मछली पालने जाने की जानकारी एसडीएम को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तुरंत अपनी टीम को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में मांगुर मछली पालन का धंधा किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, और यदि ऐसा होता है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


-------