सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन
तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक विरोधी कानून बना डाला, मगर आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही है। ताजा मामला यूपी के बुलन्दशहर का है, जहां सात समुन्दर पार सउदी अरब में रह रहे पति ने मामूली बात पर पत्नी को टेलीफोन पर ही 3 तलाक दे डाला। पीडिता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी तो एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा किया है।
जहांगीराबाद की रहने वाली रिहाना का निकाह वर्ष 2011 में बुलन्दशहर के राशिद के साथ हुआ था। निकाह के बाद राशिद सऊदी काम करने चला गया था, रिहाना बुलन्दशहर में ही अपनी ससुराल में रहती थी। आरोप है कि पति के विदेश में होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज में कार की मांग करने लगे और जब मांग पूरी नही हुई जिसके बाद हुए विवाद को लेकर पति ने टेलीफोन पर ही सउदी से 4 महीने पहले 3 तलाक दे डाला। पीडिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के आदेेश दिये गये है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक़.......मीडिया अलर्ट