पानी की किल्लतसे जूझ रहे तेलमिलवासी ......मीडिया अलर्ट

मोदीनगर (अय्यूब खान) हाईवे स्थित तेलमिल कॉलोनी के हजारों लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ड्यूटी पर जाने वाले युवक व स्कूलों में जाने वाले बच्चों को पानी ना मिल पाने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मजबूरी में लोगों को हैंड पंप का गंदा पानी पीने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। 
तेल मिल गेट स्थित कृष्णपुरा और मदनपुरा कॉलोनियों में मोदी इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित ट्यूबवैलों से पानी की सप्लाई की जाती है। तीन दिन पूर्व मोदी इंडस्ट्रीज के अधिकारियों द्वारा अचानक ट्यूबवेल को चलाने से मना कर दिया गया। इनका कहना था कि ट्यूबवेल ओके चलने से आने वाला लाखों का बिजली का बिल अब कंपनी सहन नहीं कर सकती लिहाजा ट्यूबवेलों को अब बंद करना पड़ेगा। तभी से इन कालोनियों के हजारों लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा इन कालोनियों में पानी सप्लाई के लिए नगर पालिका द्वारा पाइप बिछाकर पानी सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन कॉलोनी के लोगों का कहना है की नगर पालिका के द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी बेहद गंदा है और उसका प्रेशर भी इतना कम है किनसे पानी नहीं मिल पाता। मजबूरी में लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। सुबह से ही इन हैंडपंपों पर पानी लेने वाले पुरुषों व महिलाओं की लंबी लाइन लग जाती है। कई बार तो पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद भी हो जाता है। पानी की किल्लत को देखते हुए क्षेत्रीय सभासद पति सूबे सिंह ने इस मामले को लेकर नगर पालिका और तहसील के अधिकारियों  से मिलकर समस्या के समाधान कराने की बात कही है। उधर इस मामले में मोदी इंडस्ट्रीज के एक अधिकारी का कहना है की बिजली विभाग  का बिल बकाया होने के कारण ट्यूबेल चलाना मुमकिन नहीं है। पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर समस्या के समाधान की बात कही है।