मोदीनगर। छाया पब्लिक स्कूल में आयोजित किताबें बोलती हैं, कार्यक्रम के दौरान छात्रों को किताबों और शिक्षा का महत्व विस्तार से बताया गया।
राज चौराहे के निकट स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच, स्कूल चेयरमैन अखिलेश द्विवेदी, प्रबंधक अधिराज द्विवेदी, निदेशिका अंबिका गौड़ तथा स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी, प्रसिद्ध खेल और साहित्य लेखक डॉ अरुण त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में डॉ मंजू शिवाच ने स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करते हैं। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। स्कूल प्रबंधक अधिराज द्विवेदी ने कहा कि विदेश से वे स्वदेश लौट आए हैं और अब उनका प्रयास रहेगा कि अपने यहां के विद्यार्थियों को वे विदेशी शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कराएं। ताकि उनके स्कूल के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से रूबरू हो सकें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता अग्रवाल, संजीव शर्मा, अविनाश कुमार, मोहम्मद आगा, केके शर्मा, ललित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
<no किताबें बोलती हैं, कार्यक्रम के जरिये छात्रों को बताया किताबों का महत्व....अय्यूब खान>