मंत्री जनरल वीके सिंह और डॉ मंजू शिवाच ने सेवा सप्ताह के तहत मरीजों को फल वितरित किये.....मीडिया अलर्ट

डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे के देरी से हो रहे निर्माण को लेकर पूछे जाने पर सड़क परिवहन मंत्री ने जून 2020 तक चालू करने का किया दावाा


मोदीनगर (अय्यूब ख़ान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के तहत आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से जनसम्पर्क किया और साथ ही अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में देरी होने के सवाल पर डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे हर हाल में जून 2020 तक शुरू किये जाने का दावा किया। इसके अलावा सेवा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह एवं विधायक डाॅ. मंजू शिवाच ने हापुड़ रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया।
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह सेवा सप्ताह अभियान के जिला संयोजक सतेंद्र त्यागी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें जानी और साथ ही उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। सतेंद्र त्यागी के आवास पर उनका स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय विधायक डाॅ. मंजू शिवाच, प्रदेश संयोजक कैप्टन विकास गुप्ता, मनोज शर्मा, दिनेश सिंघल, नवीन जायसवाल, देवेंद्र डबाना, प्रदीप बोस, अमित अग्रवाल, सुधीर चैधरी, सुरजीत, शिवाजी आदि लोग मौजूद रहे। इसके बाद जनरल वीके सिंह राजचैराहे के निकट स्थित जीवन अस्पताल पहुंचे और यहां विधायक डाॅ. मंजू शिवाच और समाज सेवी डाॅ. देवेंद्र शिवाच के साथ मिलकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये। यहां से जनरल वीके सिंह उद्यमी डाॅ. मुकेश गर्ग यहां पहुंचे। यहां राज्यमंत्री ने एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही धारा 370 और 35ए को लेकर पत्रकारों से वार्ता की। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि जून 2020 तक दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे हर हाल में शुरू कर दिया जायेंगा।
इससे पूर्व सेवा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह, विधायक डाॅ. मंजू शिवाच एवं भाजपा के अन्य नेताओं ने हापुड़ रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया।

यहां कुष्ठ रोगियों को सम्बोधित करते हुए डाॅ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि व्यक्ति को अपने जन्म अथवा ईश्वर द्वारा दी गई किसी बीमारी से संकुचित नहीं होना चाहिये और निरंतर मेहनत और लगन से अपना जीवन यापन करना चाहिये। उनके साथ डाॅ. पवन सिंघल, सत्यवीर राघव, दिनेश सिंघल, देवेंद्र चैधरी, ललित एडवोकेट, रोहित अग्रवाल, सुभाष सांगवान, रोहित खटीक, नीरज तेवतिया, सुधीर चैधरी, आकाश शर्मा, महेश तायल, सुरजीत चैधरी आदि लोग शामिल थे।