डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे के देरी से हो रहे निर्माण को लेकर पूछे जाने पर सड़क परिवहन मंत्री ने जून 2020 तक चालू करने का किया दावाा
मोदीनगर (अय्यूब ख़ान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह अभियान के तहत आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से जनसम्पर्क किया और साथ ही अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण में देरी होने के सवाल पर डासना-मेरठ एक्सप्रेस-वे हर हाल में जून 2020 तक शुरू किये जाने का दावा किया। इसके अलावा सेवा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह एवं विधायक डाॅ. मंजू शिवाच ने हापुड़ रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया।
इससे पूर्व सेवा सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह, विधायक डाॅ. मंजू शिवाच एवं भाजपा के अन्य नेताओं ने हापुड़ रोड स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर फलों का वितरण किया।