महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम के साथ मनाई.......मीडिया अलर्ट

मोदीनगर। वैश्य समाज कल्याण समिति मोदीनगर के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताएं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। 
गोविन्दपुरी स्थित अग्रसेन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अपील की कि समाज की वर्तमान स्थिति को देखते हुए महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलकर समाज व राष्ट्र को मजबूती प्रदान करें। विशिष्ठ अतिथि पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी व डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शो से ही हम आपसी मतभेद भुलाकर देश को विकास के पथ पर ले जा सकते है। समिति के अध्यक्ष मुन्नु अग्रवाल, संरक्षक दिनेश सिंघल, ईश्वर चंद गुप्ता, संयोजक अजय गुप्ता, महासचिव सतेन्द्र गुप्ता, डॉ. मुकेश गर्ग, कांग्रेस के उपाध्यक्ष, प्रदीप कंसल, राकेश गोयल, आदि ने कहा कि आज वैश्य समाज व्यापार, उद्योग, शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि तथा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सुबह हवन-यज्ञ के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके अग्रवाल ने तथा संचालन अजय गुप्ता ने किया।एमएम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राम कुमार सौमित्र कवि, संजय गुप्ता, रामकुमार मित्तल, संतोष अग्रवाल, रामेश्वर दयाल गुप्ता, राकेश जिंदल आदि उपस्थित थे।