किल्होड़ा। साधन सहकारी समिति के नए भवन का शिलान्यास

मोदीनगर (समीर) साधन सहकारी समिति किल्होड़ा में नवनिर्मित भवन का मंगलवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद सत्यपाल सिंह ने लोकार्पण किया। गांव स्थित साधन समिति कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम  की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने की। कार्यक्रम में भोजपुरब्लॉक प्रमुख कृष्णवीर सिंह, हरिराज सिंह, राजकुमार नेहरा, ओंकार सिंह, अरुण गौड़, जयवीर सिंह, जगसोरण सिंह, हरेंद्र मोदी, इंदरपाल, जगत सिंह, पूर्व प्रधान मूलचंद, बीडीओ फैसल आलम, अविनाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।