मोदीनगर। सौंदा रोड़ स्थित एक जिम में व्यायाम कर रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया है। किदवई निवासी आसिफ अली (38) नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। मंगलवार सुबह पांच बजे वह रोजाना की भांति आसिफ जिम गया था। उसके साथियों ने बताया कि जिम में व्यायाम के दौरान करीब छह बजे वह आराम करने के लिए बैठा था। अचानक स्टूल पर आराम कर रहा आसिफ एक ओर को गिर गया। बेसुध आसिफ को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिछले करीब 20 सालों से जिम कर रहा आसिफ बॉडी बनाने का दावा करने वाले किसी भी प्रकार के पाउडर का सेवन नहीं करता था और दूसरों को भी ऐसे पाउडर न खाने की सलाह देता था। सेहतमन्द आसिफ की अचानक मौत से उसके परिजन ही नहीं बल्कि पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। आसिफ की पत्नी बेसुध है तो दूसरी ओर उसका दस साल के बेटे की निगाह तो मानो पिता को ही तलाश रही हैं। ख़ुशी के लम्हों में अपने बेटे के साथ आसिफ
-------------