जिला पंचायत चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकेगी आम आदमी पार्टी.....मीडिया अलर्ट


मोदीनगर। दिल्ली में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने जा रही है। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है।
उक्त बातें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवाब सोनी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय पर हुई पार्टी की एक बैठक से लौटने के बाद कही। उन्होंने बताया कि अब आम आदमी पार्टी यूपी में भी मजबूत संगठन खड़ा करेगी। इसके लिए राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या निवासी ठाकुर सभाजीत को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। प्रयागराज निवासी दिनेश पटेल को सचिव, सहप्रभारी सुधीर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व आगामी जिला पंचायत चुनाव के जरिए प्रदेश की राजनीति में उतरेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने वालों में हरेंद्र शर्मा, जयभगवान जीनवाल, रजत ठाकुर, आभाष सोनी, अभि चौधरी, कृष्णकुमार त्यागी, सचिन पाल, बाबूलाल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर नवाब सोनी, जयभगवान जीनवाल व अन्य ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी वाच भेंट की।