मुरादनगर (अय्यूब ख़ान) पांच दिन पूर्व गंगनहर में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबे युवक और एक किशोर में से गोताखोरों ने युवक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया जबकि लापता किशोर की तलाश अभी जारी है।
लोनी क्षेत्र के हाजीपुर बेहटा निवासी राकेश और संदीप अपने दोस्तों के साथ रविवार को मुरादनगर गंग नहर में नहाने आए थे नहाते समय राकेश और संदीप गंग नहर में डूबने लगे दोस्तों ने डूब रहे राकेश और संदीप को देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर किनारे खड़े गोताखोर दोनों को बचाने के लिए गंग नहर में कूद गए। काफी प्रयास के बावजूद भी गोताखोर उन्हें बचा नहीं सके और देखते देखते दोनों गंग नहर में समा गए। तभी से गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार सुबह राकेश का शव चित्तौड़ा पुल के पास से बरामद कर लिया गया जबकि करीब 16 वर्षीय संदीप का अभी तक सुराग नहीं रख सका गोताखोर उसे तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।
-------
गंग नहर में डूबे युवक का शव बरामद, किशोर को तलाशने में जुटे गोताखोर....मीडिया अलर्ट