मोदीनगर (मीडिया अलर्ट) देशभर में इन दिनों गणेशोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बड़ों के साथ साथ बच्चे भी इस त्यौहार पर गणेश की पूजा अर्चना में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
ब्रह्मपुरी मोहल्ले में एक सात साल का अर्जुन पूरे साल इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करता है। इस बार उसने अपने मां बाप से गणेश जी की प्रतिमा घर में स्थापित करने की जिद की, उसकी जीत के सामने हार मानते हुए उसके दादा पंडित मुरारीलाल शर्मा व अन्य परिजनों ने एक नहीं बल्कि दो दो गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर दी। मूर्ति स्थापना से लेकर पूजा, आरती, भोग, धूप और शयन तक की सेवा अर्जुन प्रेम करता है। आज के माहौल में बच्चे अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं वही अर्जुन जैसे बच्चे भारतीय संस्कृति और परंपरा को बनाए रखे हुए हैं।.