एमडीकेएच के टीकाकरण शिविर में अस्सी बच्चों को लगाये बीमारीसे बचाव के टीके

मेरठ। एमडीकेएच समाज एकता सोसायटी की जानिब से मेरठ के रशीद नगर में बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। लिसाड़ी रोड़, रशीद नगर स्थित अमन क्लीनिक पर लगे शिविर में 80 से अधिक बच्चों को टीके लगाये गए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर कय्यूम खान ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अपने बच्चों को गम्भीर बीमारियों से बचाने के लिए समय समय पर टीके जरूर लगवाए, जो हर महीने फ्री लगाएं जातें हैं। शिविर को कामयाब बनाने में आसिफ कस्सार, मोहम्मद उमर हवारी, यामीन कंकरखेडा, इरफान कस्सार, शाह आलम कस्सार, शहजाद बाढली, नदीम कस्सार, जावेद खान, हाजी शकुर, हाजी इसलाम, जाकिर, शहजाद, सपना, रेशमा, विकल आदि मौजूद रहे।