एचटी लाइन की चपेट में आकर दो बंदरों की मौत....मीडियाअलर्ट

मोदीनगर। कृष्णपुरा मोहल्ले में एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलसने से दो बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने पास ही पड़े एक खाली स्थान पर गड्ढा खोदकर बंदरों को दफना दिया।


तेल मिल गेट स्थित कृष्णपुरा मोहल्ले की सी लाइन में एचटी लाइन गुजर रही है। गुरुवार सुबह सी लाइन स्थित पार्क के निकट से गुजर रही एचटी लाइन के खंभे पर दो बंदर चढ़े हुए थे। अचानक एक बड़े बंदर ने खंबे को हिलाना शुरू कर दिया खम्बा हिलने के कारण बिजली के तार भी हिलने लगे जिससे खम्बा हिला रहे बंदर समेत दो बंदर हिल रहे तारों की चपेट में आकर झुलस गए। कुछ ही सेकंड में बिजली के तारों की चपेट में आए बंदर नीचे आ गिरे बंदरों को नीचे गिरते देख वहां दर्जनों बंदर एकत्र हो गए। बंदरों के झुंड को देख मोहल्ले की किसी भी व्यक्ति घायल बंदरों के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घंटों बाद सभी बंदर दोनों घायल बंदरों को बेजान देख वहां से चले गए। इसके बाद मोहल्ले के लोग घायल बंदरों के पास पहुंचे तो पाया कि दोनों बंदर दम तोड़ चुके हैं। बाद में मोहल्ले के राजू, देवेंद्र रोहिल्ला, जॉनी, पप्पू, जितेंद्र, मलखान, सुरेश कौशिक आदि लोगों ने बंदरों की शव यात्रा निकालकर उन्हें निकट के एक खाली स्थान पर दफन कर दिया।