देश के मौजूदा हालात पर अल्पसंख्यक समाज एकता एसोसिएशन की बैठक

मेरठ। अल्पसंख्यक समाज एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ क़य्यूम खान के आवास पर सोमवार को देश के मुद्दों पर एक बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान मौजूद संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे को इस्लामिक नये साल की मुबारकबाद भी दी। बैठक की सदारत अमन भाई, लोनी ने और संचालन चौधरी गुलशेर और यामीन कंकरखेड़ा ने किया। बैठक में अमन भाई ने कहा कि देश को अखण्ड बनाने, आतंकवाद के ख़ात्मे और कश्मीरियों के विकास के मकसद से सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय किया गया। इसके बाद से ही देश के हालात बेहद नाज़ुक बने हुए हैं, कुछ लोग देश मे साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की फ़िराक़ में लगे हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि ऐसे नाजुक हालात में समाज के लोगों को समझदारी का परिचय देना है और सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी पोस्ट या कमेंट नहीं डालना है जिससे देश के गद्दारों को सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने का मौका मिले। इस मौके पर खुर्शीद जाफराबाद, ज़ाहिद जाफराबाद, हाजी रियाजूदीन, जहीर खान, शौकीन, श्यामुद्दीन, अब्दुल वहीद करनावल, इमरान कस्सार, मोहम्मद उमर हवारी, आसिफ कस्सार, शाह आलम कस्सार, इरफान कस्सार, शहजाद भाढली, मोहम्मद नदीम, शहजाद कस्सार, चांद, आमिर, जाकिर, कस्सार, सुहेब कस्सार, दीन मोहम्मद खां, शाहबूदीन, महराज, जावेद खान, मोहम्मद उस्मान हवारी, शोएब हवारी, अर्श, अम्मू आदि मौजूद रहे।