मोदीनगर। गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में आईटीसी क्लासमेट कंपनी के सौजन्य से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया। छात्रों ने पेपर पर रंगों व ब्रुश से अपनी कल्पनाओं व भावनाओं को चित्रित किया।
विद्यालय में प्रशासनिक अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक डॉ अरूण त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने तथा कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने में सहायक होती हैं। आईटीसी क्लासमेट कंपनी के उच्चाधिकारी अरविंद्र शर्मा व डॉ. अरूण त्यागी ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
छाया पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित......मीडिया अलर्ट