मोदीनगर। बस अड्डे के निकट बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकल रहे एक वृद्ध से बदमाश बीस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने एक तहरीर कोतवाली में दी है। हरमुखपुरी निवासी 65 वर्षीय रतन शर्मा का कुछ दिन पूर्व ही रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है। उनका एक बेटा एयरफोर्स में जबकि दूसरा विश्वविद्यालय में होने के कारण बाहर रहते हैं। सोमवार दोपहर वे ऑटो में बैठकर पीएनबी गए थे। दोपहरकरीबदो बजे वे जब बैंक से बाहर निकल रहे थे तभी पहले से ही वहां खड़े युवक उनके हाथों से बीस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बैंक के सामने वृद्ध से लूटे बीस हजार